भारत में ऐसे प्राचीन किले हैं, जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही किले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आपने कभी सुना नहीं होगा.
यही वजह है कि 350 साल पुराने इस किले को ‘अजेय किला’ कहा जाता है. ये किला समुद्र तल से 90 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है और ये बीच समुद्र यानी अरब सागर में बना हुआ है.
इस किले का निर्माण अहमदनगर सल्तनत के मलिक अंबर की देखरेख में 15वीं सदी में हुआ था. कहा जाता है कि इस किले को बनने में 22 साल का वक्त लगा था और इसकी सुरक्षा के लिए 22 चौकियां भी है.