Google Map में धरती के सबसे निचले हिस्से पर दिखा रहस्यमय स्थान, ये आखिर क्या है?

पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्ध का निचले हिस्सा बर्फीला है, इसे अंटार्कटिका कहा जाता है. यहां कोई शहर या देश बसा हुआ नहीं है.

अंटार्कटिका को किसी ग्लोब में, मैप में या आसमान से देखने पर सफेद-बर्फीला इलाका ही नजर आता है.

मगर, कुछ इंटरनेट यूजर्स को अंटार्कटिका में अजीब दरवाजे जैसी संरचना दिखी तो लोगों में एक नई बहस छिड़ गई. 

यह तस्वीर Google Map से ली गई है, जिसमें दिख रहा एक ‘दरवाजा’ चर्चा में है. इसे देखकर लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं.

Social Media प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक शख्स ने तस्वीर पोस्ट कर पूछा कि अंटार्कटिका में यह कोई विशालकाय दरवाजा है क्या?

इस तस्वीर को देखकर कई लोगों ने तिकड़म लगाया. एक ने कहा— हमने इस इलाके को स्कैन किया है, जो ‘दरवाजे’ की जगह से ज्यादा दूर नहीं है. 

एक व्यक्ति ने कहा— अंटार्कटिका में ये रहस्यमय ‘दरवाजा’ 20 फुट लंबा और 15 फुट चौड़ा हो सकता है. 

वहीं, दूसरे व्यक्ति ने अनुमान लगाया कि यह किसी चीज की छाया हो सकती है, जो देखने पर काफी बड़ी नजर आ रही है.

कुछ लोग इसका नाम, XGFQ Showa स्टेशन बता रहे हैं, जैसे कि अंटार्कटिका में एक जापानी रिसर्च बेस था

इस रहस्यमय ‘दरवाजे’ जैसी संरचना को लेकर ब्रिटेन, अमेरिका के बड़े-बड़े न्यूज वेबसाइट्स पर भी आलेख लिखे जा रहे हैं.

ब्रिटिश मीडिया ग्रुप dailymail.co.uk के अनुसार, अंटार्कटिका में दिखाया जा रहा यह रहस्यमय ‘दरवाजा’ किसी देश का सीक्रेट बेस है, जो अनुसंधान के लिए खोला गया होगा.

आपको बता दिया जाए कि हमारी धरती गोल है. भू-वैज्ञानिकों के अनुसार, इस पर सात महाद्वीप और पांच महासागर हैं. अंटार्कटिका का नाम इन्हीं महाद्वीपों में है.