दुनिया की वो अनोखी जगह जहां तापमान 70 डिग्री के ऊपर चला जाता है, जानें नाम

पूरा उत्तर भारत इन दिनों गरमी से धधक रहा है. दिल्ली में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो देश में कई जगह ये 49 तक भी पहुंच गया.

वैसे ही दुनिया में कई ऐसी जगह है जहां का तापमान इतना गर्म रहता है कि ये 70 डिग्री के ऊपर भी पहुंच जाता है. 

ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन सी हैं वो जगह और इतनी गरमी में वहां होता क्या है.

दरअसल, लूत रेगिस्तान ईरान के दक्षिण पूर्व में स्थित है जिसे दश्त-ए-लूत' भी कहा जाता है.

यहां अब तक का सबसे अधिक सतही तापमान 70.7° सेल्सियस (159.3°F) दर्ज किया गया है. 

यह दुनिया की सबसे गर्म जगहों में से एक है. फारसी भाषा में लूत का अर्थ बिना पानी व वनस्पति से रहित खाली ज़मीन होता है. 

दश्त-ए-लूत को सबसे अधिक गर्म रहने के साथ-साथ UNESCO ने भी हेरिटेज कंवेंशन का दर्जा दिया है. 

दश्त-ए-लूत में जून से अक्टूबर के बीच तेज तूफान भी आते हैं. यहां आपको न तो कोई पेड़ दिखाई देगा और ना ही कोई इंसान, दूर-दूर तक यह जगह वीरान नजर आती है.