मशहूर Celebrities के नाम पर हुआ है इन जानवरों का नामकरण, जानें

Hyloscirtus Princecharlesi को Prince Charles stream tree frog भी कहा जाता है. इस मेंढक का नाम King Charles III के नाम पर रखा गया है.

2012 में इसका नाम तत्कालीन Prince Charles के सम्मान में रखा गया. यह उनके वर्षावनों की रक्षा और जंगलों की कटाई को रोकने के काम के लिए था.

Aleiodes Shakirae नाम की ततैया का नामकरण मशहूर Colombian सिंगर Shakira के नाम पर रखा गया है.

इस ततैया (Wasp) के लार्वा कैटरपिलर के पेट को मोड़ते और घुमाते हैं, जो Shakira के डांस मूव्स जैसा लगता है, इसलिए वैज्ञानिकों ने इसका नाम उनके नाम पर रखा.

Scaptia (Plinthina) Beyonceae नाम की मक्खी का नाम Beyonce के नाम पर रखा गया है. इसके पेट पर घने सुनहरे बाल होते हैं, जो Beyonce की याद दिलाते हैं.

Pinkfloydia नाम की मकड़ी का नाम Pink Floyd बैंड के नाम पर रखा गया है. यह मकड़ी की अनोखी विशेषताओं और बैंड की अलग-अलग शैली को दर्शाता है.