कभी सोचा है अगर आम है फलों का राजा तो कौन है उसकी रानी, यहां जान लीजिए

स्वाद और गुणों से भरपूर आम खुद जितना खास है, उतनी ही खास फलों की रानी भी है.

आपको बता दें कि अगर फलों का राजा धरती के लोगों को पसंद है तो फलों की रानी को देवताओं का खाना कहा जाता है.

ये स्वाद में ज़रा खट्टी-मीठी होती है और इसे दक्षिण पूर्वी एशिया में मौजूद देशों में पाया जाता है.

वहीं आम से तो आप अच्छी तरह से परिचित हैं लेकिन फलों की रानी से आप खास परिचित नहीं होंगे.

तो बता दें कि इस फल का नाम मैंगोस्टीन है, जो थाइलैंड, मलेशिया और सिंगापुर में सबसे ज्यादा पाया जाता है.

दिलचस्प ये भी है कि ये थाइलैंड का नेशनल फ्रूट है. इस फल का वैज्ञानिक नाम गार्सीनिया मैंगोस्टाना है.

ये फल ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया को भी काफी पसंद था. इसे अंग्रेज़ी में मैंगोस्टीन कहते हैं, तो हिंदी में इसे मंगुस्तान कहा जाता है.

इस फल में एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में होता है और ये कैंसर और हार्ट की बीमारी से बचाता है.