दिल्ली की इस लाइब्रेरी में मौजूद हैं 18 लाख से ज्यादा किताबें

दिल्ली में 73 साल पुरानी एक लाइब्रेरी है, जिसमें करीब 18 लाख से ज्यादा किताबें मौजूद हैं.

हम जिस लाइब्रेरी की बात कर रहे हैं, उसकी शुरूआत साल 1951 में हुई थी.

साल 1951 में शुरू हुई इस लाइब्रेरी का नाम दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी है.

यूनेस्को परियोजना के रूप में शुरू की गई इस लाइब्रेरी का उद्घाटन पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था.

केंद्र सरकार के अनुसार दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में 18 लाख से ज्यादा किताबें हैं.

वहीं किताबों के अलावा 9431 ग्रामोफोन/रिकॉर्ड्स/कैसेट्स भी मौजूद हैं.

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे ज्यादा व्यस्त पब्लिक लाइब्रेरी है.