लग्जरी की जहां बात आती है, वहां महंगी महंगी गाड़ियां, महंगे फर्नीचर और महंगी महंगी घड़ियों के बारे में तो खूब सुना होगा. 

लेकिन क्या आपने कभी इतनी महंगी नेल पॉलिश के बारे में सुना है जिसकी 1 शीशी की कीमत में कम से कम चार ऑडी कार आ जाए. 

हां जी सही सुना, आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश के बारे में बताते हैं जिसकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है.

दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश का नाम ऐज़ाटुर (Azature) है. इसे लॉस एंजेलिस के डिज़ाइनर ऐज़ाटुर पोगोसियन (Azature Pogosian) ने तैयार किया है. 

यह कंपनी दुनिया में सबसे लग्जरी प्रोडक्ट्स बनाने के लिए प्रसिद्ध है. अजेचर ने ही दुनिया की सबसे नेलपॉलिश भी बनाई है. 

ये खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इसकी कीमत 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर यानि 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

दरअसल Azature ब्लैक नेल पॉलिश बनाने में 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड का इस्तेमाल किया गया है. यही वजह है कि इस काले रंग के नेल पॉलिश की कीमत आज करोड़ों में है. 

Azature के एक ब्लैक नेल पॉलिश की बोतल 150 मिलीलीटर की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नेल पॉलिश इतनी महंगी है कि अब तक सिर्फ 25 लोग ही इसे खरीद पाए हैं.