ये हैं दुनिया के 5 अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड, किसी ने खाए बर्गर तो किसी ने बनवाए टैटू

आपने कई तरह के रिकॉर्ड तो सुने होंगे जैसे कि सबसे ऊंची बिल्डिंग बनाना या सबसे लंबी नदी पार करना या फिर सबसे तेज दौड़ना. 

लेकिन क्या आपने कभी ऐसे रिकॉर्ड के बारे में सुना है जो आपको हैरान कर दें. दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्होंने अजीबोगरीब काम करते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 सबसे अजीब वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में. 

आपको जानकर हैरान होगी कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने जीवन भर में सबसे ज्यादा बिग मैक खाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. 

बता दें ये रिकॉर्ड डोनाल्ड एं गोर्स्के ने अपने पूरे जीवन में 26,000 से ज्यादा बिग मैक खाकर बनाया है. 

वीडियो गेन खेलना कई लोगों को पसंद है लेकिन क्या हो जब इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना दे तो? बता दें एक व्यक्ति ने बिना ब्रेक के लगातार 138 घंटे और 34 मिनट तक वीडियो गेम खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 

कई लोग रबर की बत्तखें रखने का शौक रखते हैं. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका की शार्लोट ली के पास रबर बत्तखों का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रह है आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके पास 8,000 से ज्यादा बत्तखें हैं. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने शरीर के 90 प्रतिशत हिस्से पर टैटू बनवाने में 80,000 डॉलर खर्च किए है. 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक पैर पर सबसे लंबे समय तक संतुलन बनाकर खड़े रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया है.