करवा चौथ पर राशि अनुसार दें पत्नी को गिफ्ट, दांपत्य जीवन हमेशा रहेगा खुशहाल 

मेष पत्नी को सुगंधित वस्तु उपहार में दें. आप पत्नी को खुशबूदार इत्र या परफ्यूम भी दे सकते हैं.

वृषभ पत्नी को चॉकलेट उपहार में दें. इसके अलावा आप उन्हें पीले रंग के कपड़े भी दे सकते हैं.

मिथुन पत्नी को सोने की वस्तु उपहार में दें. महंगाई को देखते हुए आप कोई छोटा-मोटा आभूषण भी दे सकते हैं. 

कर्क पत्नी को इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स की वस्तु उपहार में दें. आप उन्हें रसोई से जुड़ा भी कोई इलेक्ट्रिकल आइटम दे सकते हैं.

सिंह पत्नी को किताबें और कलम उपहार में दें. इस तरह के तोहफें महिलाओं की रूचि को ध्यान में रखकर दिए जाने चाहिए. 

कन्या पत्नी को कपड़े उपहार में दें. आप उन्हें लाल या पीले रंग के वस्त्र भेंट कर सकते हैं. 

=

तुला पत्नी को चॉकलेट और फूल उपहार में दें. आप उन्हें पीले या लाल रंग के फूल ही दें तो अच्छा होगा. 

वृश्चिक पत्नी को चांदी का आभूषण उपहार में दें. आप कोई अंगूठी, झुमकी या बिछिया भी दे सकते हैं. 

धनु पत्नी को सुगंधित वस्तु उपहार में दें. आप भी कोई इत्र या परफ्यूम दे सकते हैं.

मकर पत्नी को रत्न की अंगूठी उपहार में दें. आप उन्हें नीलम या पन्ना रत्न की अंगूठी दे सकते हैं. 

कुंभ पत्नी को कपड़े उपहार में दें. पत्नी को लाल रंग की साड़ी गिफ्ट करना उत्तम रहेगा.

मीन पत्नी को सजावटी सामान उपहार में दें. आप उन्हें बेडरूम या हॉल के लिए कोई डेकॉर आइटम दे सकते हैं.