क्या आपको मालूम है यमुना नदी में क्यों बार-बार नजर आता है सफेद झाग? यहां जानें
क्या आपने कभी सोचा है कि हर साल छठ से पहले दिल्ली की यमुना नदी की तस्वीरें या वीडियो क्यों वायरल होती रहती हैं, जिसमें हर तरफ सफेद झाग दिखाई देते हैं.
देखने में ये जितना खूबसूरत लगता है, असलियत में ये उतना ही ज्यादा खतरनाक और जहरीला होता है. इस पानी में नहाने से आपको कई प्रकार के गंभीर रोग हो सकते हैं.
हालांकि, इसके बाद भी छठ करने वाले लोग इसमें नहाते हैं और अपनी पूजा संपन्न करते हैं. अब हम आते हैं अपने असली सवाल पर कि आखिर यमुना नदी के साथ ही ऐसा क्यों होता है.
दरअसल, दिल्ली या उसके आसपास के जिन इलाकों से यमुना नदी गुजरती है वहां फैक्ट्रियों की संख्या काफी ज्यादा है.
ऐसे में उनसे निकलने वाला केमिकल वेस्ट बिना फिल्टर हुए यमुना नदी में मिल जाता है.
इसके अलावा शहर का गंदा पानी भी बिना फिल्टर के यमुना नदी में कई जगहों से मिल जाता है.
इन्हीं वजहों से यमुना का पानी काला हो जाता है और उसमें केमिकल रिएक्शन की वजह से झाग बनने लगता है.
अब सवाल उठता है कि आखिर इन वेस्ट में ऐसा क्या होता है कि यमुना के पानी में झाग बनने लगता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसा फॉस्फेट की वजह से होता है.
अब सवाल उठता है कि आखिर इन वेस्ट में ऐसा क्या होता है कि यमुना के पानी में झाग बनने लगता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसा फॉस्फेट की वजह से होता है.