समुद्र तट पर मौजूद हैं 6 करोड़ साल पुराने सीढ़ीनुमा पत्थर, डिजाइन देख रह जाएंगे दंग
हमारी धरती पर कई ऐसी विचित्र चीजें मौजूद हैं जिनके बारे में जानकर हर कोई दंग हो जाता है. इनमें से कई चीजें सालों पुरानी हैं जो प्राकृतिक रूप से बनी हैं.
आज हम आपको एक ऐसी ही चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो 10-20 साल नहीं, पूरे 6 करोड़ साल पहले बनी थी और इसे पूरी तरह से प्रकृति ने बनाया है.
ये सीढ़ी जैसे दिखने वाले पत्थर (Stairs like stone columns) हैं जो एक देश में समुद्र के किनारे मौजूद हैं और इन्हें देखने वाले दंग हो जाते हैं.
ब्रिटैनिका वेबसाइट के अनुसार उत्तरी आयरलैंड (Northern Ireland) के उत्तरी तट के करीब 6 कीलोटीर इलाके में एंट्रिम पठार मौजूद है. इस पठार के कोनों पर विचित्र दिखने वाले पत्थर हैं.
ये पत्थर सीढ़ीनुमा पत्थर के आकार के हैं जो पिलर के जैसे बने हैं. इनकी संख्या इस इलाके में लगभग 40 हजार है और बड़ी बात ये है कि ये दिखने में हेक्सागन यानी 6 कोने वाले आकार के हैं.
आप जब इन्हें देखेंगे तो आपको लगेगा कि किसी ने ये डिजाइन अलग से बनाई है. मगर हैरानी की बात ये है कि 6 कोनों वाले सीढ़ीनुमा ये पत्थर पूरी तरह से प्राकृतिक हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये 5-6 करोड़ साल पुराने हैं. इन्हें जायंट कॉजवे कहते हैं और इसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. मगर अब सवाल ये भी उठता है कि आखिर इन पत्थरों के ऐसे होने पीछे क्या कारण है.
आपको बता दें कि इन पत्थरों का निर्माण ज्वालामुखी फटने से निकलने वाले लावा के कारण हुआ है. जब ये लावा बहकर समुद्र के पास आया तो ठंगा हो गया.
धीरे-धीरे ये बनना शुरू हो गया और देखते ही देखते बसॉल्ट पत्थर बन गया. बसॉल्ट पत्थर लावा से बनने वाले पत्थर होते हैं.
ये पिलर जैसे बनते चले गए और एक दूसरे के बीच में इतना दबाव बना कि इनका आकार 6 कोने वाले पत्थरों जैसा हो गया. इनका आकार 15 से 20 इंच चौड़ा और 82 फीट तक लंबा होता है.
साल 1986 में इस साइट को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज घोषित कर दिया गया. ये जगह सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए नहीं फेमस है, बल्कि यहां पक्षियों की 50 और पौधों की 200 अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती हैं.