वाडिया ग्रुप का मोहम्मद अली जिन्ना के परिवार से हैं खास कनेक्शन, जानिये

वाडिया ग्रुप, भारत का एक मल्टीनेशनल समूह है. इसकी स्थापना 1736 में सूरत के पारसी बिज़नेसमैन लोवजी नुसरवानजी वाडिया ने की थी. 

वाडिया ग्रुप, भारत की सबसे पुरानी कंपनी है. इसकी शुरुआत पानी के जहाज बनाने से हुई थी.

लेकिन क्या आप जानते हैं वाडिया ग्रुप का पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के परिवार से खास कनेक्शन है.

वाडिया ग्रुप के मौजूदा चेयरमैन नुस्ली वाडिया हैं, जो डीना वाडिया और नेविल वाडिया के बेटे हैं.

डीना वाडिया पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी थीं. उन्होंने पिता की मर्जी के खिलाफ भारतीय पारसी परिवार में शादी की थी.

मौजूदा चेयरमैन नुस्ली वाडिया मोहम्मद अली जिन्ना के नाती हैं.