पंजाब की युवती ने बुजुर्गों को शिक्षित करने का उठाया बेड़ा, शुरु किया 'बेबे बापू स्कूल'

पंजाब के बठिंडा की एक गांव की रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने अपने आस-पास के बुजुर्गों को शिक्षित करने का बेड़ा उठाया है. 

बुजुर्गों को शिक्षित करने को युवती ने बेबे बापू स्कूल भी ओपन किया है.

पंजाब की रहने वाली इस युवती का नाम राजविंदर कौर है.

राजविंदर कौर की इस स्कूल में आसपास के रहने वाले बुजुर्ग महिला और पुरुष पढ़ने के लिए आते हैं.

कौर की इस स्कूल में वैसे लोगों की संख्या ज्यादा है, जो सामाजिक बाधाओं या गरीबी के चलते शिक्षा से वंचित रह गये थे.

बेबे बापू स्कूल में अब तक 80 बुजुर्ग महिला और पुरुष जुड़ चुके हैं.