देश छोड़कर जाने पर यहां की सरकार दे रही है लाखों रुपये, जानें क्यों
ज्यादातर देश विदेशी नागरिकों को आकर्षित करने के लिए नीतियां बनाते हैं. विदेशी नागरिकों के आने से देश की इकॉनमी को फायदा होता है.
उदहारण के तौर पर कुछ साल पहले इटली विदेशियों को आकर उनके गांवों में बसने के लिए मुफ्त में बंगले दे रहा था.
लेकिन यूरोप का ये देश अपने देश में बसे विदेशियों को देश छोड़कर जाने पर पैसे दे रहा है. लेकिन क्या कारण है कि ये देश ऐसा कर रहा है.
स्वीडन में बड़ी संख्या में विदेशी रहते हैं. लेकिन यह देश इनकी संख्या को कम करना चाहता है जिसके लिए विदेशियों को मोटी रकम देने को भी तैयार है.
सितंबर 2024 में देश में नई नीति घोषित हुई है जिसमें ये कहा गया है कि अगर विदेशी स्वीडन छोड़ते हैं तो उन्हें 350,000 Krona (करीब 28.5 लाख रुपये) दिया जाएगा.
दरअसल यूरोप के देशों में गरीब और युद्ध से पीड़ित देशों से लोग काम की तलाश में आते हैं. लेकिन अब ये देश इन लोगों को नहीं चाहते और इनकी संख्या कम करना चाहते हैं.
स्वीडन के पास इतनी सुविधाएं और संसाधन नहीं है कि सबको नौकरी दे सके. विशेष रूप से सीरिया और अफ़गानिस्तान जैसे संघर्ष-ग्रस्त क्षेत्रों से आए अप्रवासियों को.
जब बाहर से आए शरणार्थी नौकरी हासिल नहीं कर पाते या कम पैसा पाते हैं तो वो अपराध करने लगते हैं जिसको लेकर कई यूरोपीय देश चिंतित हैं.