क्या आपको पता है 24, 22 और 18 कैरेट सोने में क्या है फर्क? अगर नहीं तो जान लीजिए

24 कैरेट सोना शुद्धता के मामले में टॉप पर आता है. यह 99.99 फीसदी शुद्ध गोल्ड होता है. इसे 999 गोल्ड भी कहा जाता है

24 कैरेट सोना ईंट या बार के रूप में मिलता है. जो लोग सिर्फ निवेश के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं, वे 24 कैरेट के सोने की ईंटें या बार खरीद सकते हैं

24 कैरेट के सोने से जूलरी नहीं बनायी जा सकती. जूलरी बनाने के लिए सोने में थोड़ी मिलावट करनी पड़ती है

वहीं 22 कैरेट सोना बड़े काम का साबित होता है. यह सोना 91.67 फीसदी शुद्ध होता है. इसे 916 गोल्ड के नाम से भी जाना जाता है

यानी इसमें 8.33 फीसदी दूसरी धातुएं मिलाएं जाती हैं. यह मिलावट चांदी, तांबा, जिंक जैसी अन्य धातुएं होती हैं

22 कैरेट सोने की तरह ही 18 कैरेट सोना भी शुद्ध नहीं होता है. इसमें 18 भाग सोना और 6 भाग दूसरी धातुएं मिलाई जाती हैं

यानी यह सोना 75 फीसदी शुद्ध होता है, जिसमें 25 फीसदी मिलावट होती हैं. 18 कैरेट सोने की भी जूलरी बनती है

ज्वैलर्स ने सोने की और भी कैटेगरी बना दी हैं. जैसे- 23 कैरेट, 16 कैरेट, 14 कैरेट, 10 कैरेट आदि। वे कैरेट के हिसाब से सोने में दूसरी धातुएं मिलते हैं और उनकी जूलरी बनाते हैं