आपने कभी सोचा है पेट्रोल और डीजल के बीच क्या अंतर होता है? यहां जानें

बाइक, कार, बस, जीप, ट्रक सभी को अलग-अलग फ्यूल की जरूरत होती है. बाइक पेट्रोल से चलती है तो कई कार डीजल से चलती है. 

ट्रक में डीजल ही डाला जाता है वैसे ही हवाई जहाज के लिए अलग फ्यूल होता है. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पेट्रोल और डीजल के बीच क्या अंतर होता है? चलिए हम आपको बताते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल इंजन में स्पार्क अलग होता है जबकि डीजल इंजन में इस तरह का कोई स्पार्क नहीं होता है. 

इसके अलावा डीजल इंजन में कार्बेरिटर नहीं होता है जबकि पेट्रोल इंजन कार में होता है.

वहीं पेट्रोल 5-12 कार्बन एटम वाले अल्केन्स व साइक्लोअल्केन्स ने बनता है जबकि डीजल 12 या उससे अधिक कार्बन एटम वाले अल्केन्स से बनता है. 

डीजल का घनत्व पेट्रोल से अधिक होता है और यह आसानी से वाष्पित नहीं होता है.

डीजल को पेट्रोल से अधिक एफिसिएंट माना जाता है जो 20%-30% अधिक माइलेज दे सकता है. 

पेट्रोल का इंजन डीजल के इंजन से अलग तरह से काम करता है. डीजल इंजन कार में पेट्रोल आने से इंजन के पार्ट्स के बीच में घर्षण बढ़ जाता है.