Test Cricket में सबसे कम गेंदों में 300 विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल की.

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में कगिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए.

इसी के साथ रबाडा टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने 300 विकेट झटकने के लिए 11,817 गेंद फेंकी.

आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 300 विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज कौन-कौन हैं.

कगिसो रबाडा के पहले नंबर पर आने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनके नाम 12,602 गेंदों में 300 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने 12,605, ऐलन डॉनल्ड ने 13,672 और वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल ने 13,728 गेंदों में 300 विकेट झटके थे.