आइए आपको बताते हैं कौन थे 'लड्डू मुट्या', जिन पर बना गाना हो रहा वायरल
हाथ से पंखा रोकने वाले बाबा के वीडियो को आपने जरूर देखा होगा. लोग उन्हें चमत्कारिक मानकर उन्हें नमन करते हैं
पंखा वाले बाबा के वीडियो में एक गाना बजता है, जिसका नाम ‘लड्डू मुट्या’ रखा गया है
आइये जानते हैं कि आखिर ये लड्डू मुट्या कौन थे और ये हाथ से पंखा रोकने वाला ये बाबा कौन है? कहानी बड़ी दिलचस्प है
रिपोर्ट्स की मानें तो लड्डू मुठ्या विशेष रूप से विकलांग था. कथित तौर पर शादी से बचने के लिए अपने घर से भाग गया. वह ट्रक से कर्नाटक के बागलकोट आया था
20 साल तक वह इसी इलाके में थे और भीख मांगकर अपना पेट भरता था. इस दौरान उसकी जिंदगी में कई कठिनाइयां आईं
बताया जाता है कि तमाम मुश्किलों और कठिनाइयों के बावजूद माना जाता था कि वह जहां भी जाता था, समृद्धि उसके पीछे-पीछे आती थी
अगर वह किसी के घर जाता तो उसे आर्थिक लाभ होता. इसके साथ ही अगर वह किसी दुकान पर रुकता, तो उसका व्यवसाय फलता-फूलता
ऐसे में लोगों ने बाबा के चमत्कार पर विश्वास कर लिया है और लोग उन्हें “लड्डू मुठ्या” कहने लगे. धीरे-धीरे वह पूरे इलाके में फेमस हो गए और उन्हें एक प्रसिद्ध चमत्कारिक बाबा के रूप पहचाने जाने लगे
बताया जाता है कि लड्डू मुत्या की मृत्यु 1993 में हुई थी. इसके बाद लोगों ने बागलकोट में उनका एक मंदिर बनवा दिया
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा बाबा असल में ‘लड्डू मुठ्या’ नहीं है लेकिन रील में इस गाने को लगाया गया है
वायरल रील्स में दिख रहा व्यक्ति असल में लड्डू मुत्या नहीं है, बल्कि ‘लड्डू मुठ्या’ या पंखा बाबा के मंदिर का एक पुजारी है. सोशल मीडिया पर इस बाबा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं