देश-दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब देश हैं, जो अपने अलग-अलग क्षेत्रफल, संस्कृति और लोगों के रहनसहन की वजह से मशहूर हैं.

लेकिन आज हम आपको ऐसे देश के बारे मे बताएंगे, जिसकी लंबाई सिर्फ 12 किलोमीटर है और चौड़ाई 200 मीटर. ये देश चारों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है. 

हम बात कर रहे हैं, तुवालू देश की, जो कई द्वीपों को मिलकर एक देश बना है. तुवालू 9 द्वीपों को मिलकर बना एक देश है.

तुवालु प्रशांत महासागर में 26 स्क्वायर किलोमीटर में फैला देश है. यह दुनिया का चौथा सबसे छोटा देश है. यह देश हवाई द्वीप और ऑस्ट्रेलिया के बीचों बीच स्थित है. 

प्रशांत महासागर में स्थित यह देश पूर्व में एलिस आइलैंड के नाम से जाना जाता था. इस देश में मात्र एक एयरपोर्ट अस्पताल और एक पुलिस स्टेशन है. 

इस देश की आबादी मात्र 12373 है. लेकिन हाल के रिसर्च से मालूम चलता है कि ये देश जल्द ही दुनिया के नक्शे से गायब होने वाला है. 

आपको बता दें जलवायु परिवर्तन के चलते तुवालू देश लगातार डूब रहा है. एक रिसर्च के अनुसार आने वाले 4050 वर्षों में ये देश पूरी तरह समुद्र में डूब जाएगा.

इस देश में बहुत ही कम टूरिस्ट आते हैं, क्योंकि यहां संसाधनों की काफी कमी है. हालांकि इस देश की अपनी भाषा, मुद्रा और झंडा भी है.

तुवालु दुनिया के प्रमुख डेस्टिनेशनों में से एक है. इस देश का काफी शांत वातावरण है. यहां तापमान 27 डिग्री से 29 डिग्री तक रहता है..