एक ऐसा अजीबोगरीब आइलैंड, जहां इंसान से ज्यादा हैं बिल्लियां, लोग करते हैं पूजा
दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो अपनी किसी ना किसी खूबी या अजीबोगरीब चीजों के समूचे विश्व में प्रसिद्ध है.
इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे टापू के बारे में बताने जा रहे हैं जहां इंसानों से ज्यादा बिल्लियां रहती है.
हम बात कर रहे हैं ताशीरोजिमा टापू के बारे में, जिसे दुनिया “कैट आइलैंड” के नाम से जानती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां बिल्लियों की आबादी इंसानों से छह गुना है.
यह द्वीप दक्षिणी जापान के एहिमे प्रान्त में स्थित 1.6 किमी लंबा द्वीप है. बिल्लियों ज्यादा होने के कारण यह है कि यहां इनको जहाजों पर चूहों से निपटने के लिए लाया गया था.
जिसके बाद बिल्लियां द्वीप पर ही रहने लगीं और उनकी जनसंख्या तेजी से बढ़ती रही.
आपको बता दें कि इस द्वीप लोगों का रेशम उत्पादन के लिए रेशम के कीड़ों को पाला जाता है जो स्वाभाविक रूप से चूहों का शिकार होते हैं.
ऐसे में बिल्लियां यहां चूहों की आबादी को कम रखने में मददगार हैं.यहां बिल्लियों की आबादी का एक कारण यह भी है कि यहां लोग बिल्लियों को बड़ा शुभ माना जाता है.
लोगों का यह भी मानना है कि बिल्लियों को खिलाने से धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
वहां के अधिकांश लोग बिल्लियों की बहुत अच्छी तरह से देखभाल करते हैं और बिल्लियां द्वीप के लिए एक प्रकार का लक (Luck) बन गई हैं. इस वजह से, इस द्वीप पर पालतू कुत्तों को लाने की अनुमति नहीं है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह द्वीप कोई पर्यटन स्थल नहीं है. द्वीप पर कोई कार, होटल, रेस्टोरेंट या वेंडिंग मशीन भी नहीं है. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग बुजुर्ग है.