हिंदू त्योहारों में सबसे प्रमुख दिवाली का पर्व कार्तिक अमावस्या की तिथि 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कुबेर की विशेष आराधना होती है.

मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवनभर धन का अभाव नहीं रहता है. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.

आपको बता दें दिवाली के दिन शाम के समय मां लक्ष्मी जी का पूजा का विधान है. कहा जाता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा में कुछ विशेष चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए. 

आमतौर पर लक्ष्मी जी की पूजा के लिए दीपक, कुमकुम, फल-फूल और प्रसाद आदि चीजें रखी जाती हैं. लेकिन इनके अलावा और भी ऐसी वस्तुएं होती हैं, जो पूजा की थाली में शामिल करने से विशेष फलदायी रहती है. 

दिवाली पर माता लक्ष्मी जी की पूजा में पीली कौड़ी का विशेष महत्व होता है. पीली कौड़ी धन और वैभव का प्रतीक मानी जाती है. 

इसलिए लक्ष्मी जी की पूजा में पीली कौड़ी शामिल करना शुभ होता है. पूजा संपन्न होने के बाद इस पीली कौड़ी को तिजोरी में रखना चाहिए.

इसी तरह दिवाली के दिन लक्ष्मी की पूजा में गन्ना शामिल करना शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी जी प्रसन्न रहती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.

इसके अलावा दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा में श्रीयंत्र को जरूर शामिल करें. श्रीयंत्र सोने, चांदी या किसी भी धातु में हो सकता है. इसे उत्तर पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है.

दिवाली की पूजा में समुद्र का जल भी शामिल करना चाहिए. जैसा कि मां लक्ष्मी जी की उत्पत्ति समुद्र से हुई है, ऐसे में समुद्र का जल रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं.