धनतेरस पर रखें इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान, होगी बरकत

धनतेरस के दिन उत्तर दिशा का विशेष महत्व होता है. घर में उत्तर दिशा कुबेर की दिशा मानी जाती है.

उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर हैं, जिन्हें धन का देवता  भी कहा जाता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा के वास्तु दोष मुक्त होने पर धन वैभव की वृद्धि होती है.

वास्तु के अनुसार आर्थिक समृद्धि के लिए घर की उत्तर दिशा में धनतेरस के दिन कलश में जल और उसमें एक चांदी का सिक्का डाल दें. इससे धन की बचत होती है.

धनतेरस से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर में जितने भी नल टपकते हों उन्हें सही करा लें. 

वास्तु के अनुसार नल से टपकने का मतलब पैसे का भी पानी की तरह बहना माना जाता है.

धनतेरस के दिन कैंची, चाकू और धारदार चीजें तो भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए. 

धनतेरस पर नया झाड़ू और सूपड़ा खरीदकर उनका पूजन करना शुभ माना जाता है. 

धनतेरस के दिन शाम के वक्त दीपक जलाकर घर, दुकान आदि पर रखना चाहिए. 

धनतेरस के दिन शाम के समय 13 दीपक जलाकर तिजोरी में कुबेर का पूजन करें.