वायु प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है जो हमारे स्वास्थ्य, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित करती है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है और AQI 350 को पार कर गया है.

दिल्ली के अलावा देश के कई शहरों में लोग 'बेहद खराब' गुणवत्ता वाली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ ऐसे भी शहर हैं, जहां AQI आज भी 25 से कम है.

आइए आपको बताते हैं देश के ऐसे टॉप 10 शहरों के नाम बता रहे हैं, जहां हवा सबसे साफ है.

काकचिंग वायु गुणवत्ता के आधार पर मणिपुर का काकचिंग शहर सबसे साफ हवा वाले शहरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर है. यहां AQI 25 दर्ज किया गया.

बैंगलोर देश में सबसे साफ हवा वाले शहरों की सूची में बैंगलोर 9वें नंबर पर है और यहां AQI 24 दर्ज किया गया.

कुड्डालोर कुड्डालोर भी तमिलनाडु में स्थित एक शहर है जहां कि एक्यूआई 20 है. इसी के साथ यहां के लोगों को यह शहर स्वस्थ वातावरण प्रदान करता है.

रामनाथपुरम तमिलनाडु का रामनाथपुरम है. यहां की हवा देश की सबसे शुद्ध प्रदान करता है. रामनाथपुरम का एक्यूआई 13 है.

पलकालाईपेरुर दूतमिलनाडु का पलकालाईपेरुर है. यहां की एक्यूआई 14 के साथ अच्छे श्रेणी में शामिल है.

मदुरै ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध मदुरै की एक्यूआई 17 है. यह भारत का सबसे स्वच्छ शहरों में से एक है.

हिंदूपुर देश में सबसे साफ हवा वाले शहरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश का हिंदूपुर है, जहां AQI 17 दर्ज किया गया.

चिक्काबल्लापुर कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर सबसे टॉप पर है. यहां AQI 9 दर्ज किया गया.