दुनिया में कई खूबसूरत और अनोखी प्राकृतिक चीजें मौजूद हैं. जिसकी खूबसूरत तस्वीरें अपनी ओर आकर्षित करते है. 

हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत और मशहूर नायग्रा वाटरफॉल की, जो की अमेरिका और कनाडा के बॉर्डर पर स्थित है. 

यह तीन 4 (अमेरिकन फॉल्स, ब्राइडल वेल फॉल्स और होरशॉ फॉल्स) का समहू है, जो अमेरिका का सबसे फेमस वॉटरफॉल है. इस वॉटर फल्स का नजारा काफी सुंदर और मनोरम है. 

इसी खूबसूरती को देखने यहां हर साल 1.4 करोड़ टूरिस्ट घूमने आते हैं. इससे भारी मात्रा में गिरने वाला पानी इसकी विशालता को बताता है, जो देखने में काफी खूबसूरत दृश्य है.

इस झरने की ऊंचाई 167 फीट है. नायग्रा वाटरफॉल में टॉप पर Water Flow Rate होने की संभावना है. इसके शिखर से 7,00,000/सेकेंड गैलन पानी तेज़ी से नीचे गिरता है.

कहा जाता है कि भीषण ठंड में भी इसका पानी नहीं जमता है. हालांकि, अपवाद को छोड़ दिया जाए तो नियाग्रा वॉटरफॉल पूरी तरह से कभी नहीं जमता है. 

कहा जाता है कि साल 1848 में नियाग्रा नदी में बर्फ जमने की वजह से वॉटरफॉल भी जम गया था.

इसके अलावा 2014, 2017 और 2019 में अत्यधिक ठंड की वजह से वॉटरफॉल के कुछ हिस्सों को आंशिक रूप से जमते हुए देखा गया था.

उत्तरी अमेरिका के किसी भी अन्य वॉटरफॉल की तुलना में इसका प्रवाह काफी तेज है और इसी वजह से वॉटरफॉल का पूरी तरह जमना लगभग असंभव सा है.