क्या आपको मालूम है कहां है दुनिया का सबसे पुराना होटल? यहां पर जान लीजिए
होटल इंडस्ट्री आपकी और हमारी सोच से भी काफी पुरानी है. जहां, ऐतिहासिक शहर पेरिस और रोम में क्लासिक प्रॉपर्टीज हैं.
वहीं, जापान में एक रिसॉर्ट है, जो कई सदियों से बिना रुके, बिना थके लगातार लोगों को अपनी सेवाएं दे रहा है.
साल 705 में शुरू हुआ जापानी रिसॉर्ट 'निशियामा ओनसेन केयुनकन' माउंट फूजी से कुछ ही दूरी पर है. इस होटल को देखने के लिए जापान ही नहीं पूरी दुनिया से लोग पहुंचते हैं.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आधिकारिक तौर पर इसे दुनिया के सबसे पुराने लगातार चलने वाले होटल के रूप में मान्यता दी है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आधिकारिक तौर पर इसे दुनिया के सबसे पुराने लगातार चलने वाले होटल के रूप में मान्यता दी है.
साल 705 में फुजिवारा मोइतो ने इस रिसॉर्ट की स्थापना की थी. तब से उनका परिवार आतिथ्य उद्योग में विशेषज्ञ रहा है.
होटल का मुख्य आकर्षण गर्म झरने और आंखों को सुकून देने वाले प्राकृतिक नजारे हैं.
ऐतिहासिक समुराई से लेकर मशहूर हस्तियों और राजनेताओं तक कई लोग इसके इतिहास तथा हीलिंग वॉटर के लिए रिसॉर्ट में आते रहे हैं.
केयुनकन के फेमस बाथ 'मोचितानी नो यू' में सीधे गर्म झरनों से पानी आता है. यहां आने वाले लोग सीधे झरनों से आने वाला पानी पीते भी हैं. रिसॉर्ट की सही खूबी इसे बाकी होटलों से अलग पहचान देती है.