Ind vs NZ टेस्ट मैच में आश्विन और सुन्दर की जोड़ी ने बनाया यह खास रिकॉर्ड
भारत ने पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड को 259 रन पर ऑल आउट कर दिया.
भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लिए वहीं दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए.
सुंदर और अश्विन की इस जोड़ी ने कुल मिलाकर 10 विकेट लेकर एक रिकॉर्ड बना दिया है.
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दाएं हाथ के 2 ऑफ स्पिनर्स ने लिए सभी 10 विकेट. भारत के लिए इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं हुआ था.
वहीं बाकी टीमों की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में ऐसा चार बार पहले हो चुका है जब सभी 10 विकेट दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर्स ने लिए हों.
इंग्लैंड (1956):
इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट मैच में सभी 10 विकेट लिए थे.
इंग्लैंड (1974):
वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में ऑफ स्पिनर्स टोनी ग्रेग ने 8 और पेट पोकोक ने 2 विकेट लिए थे.
श्रीलंका (1994):
मुथैया मुरलीधरन, कुमार धर्मसेना और जयनंदा वरनावीरा की तिकड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबे टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए थे.
श्रीलंका (2008):
मुथैया मुरलीधरन और अजंता मेंडिस की जोड़ी ने 2008 के कोलंबो टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में सभी 10 विकेट लिए थे.