भारत की इन सड़कों को माना जाता है सबसे खरतनाक, रस्ते देख दहल जाएगा दिल
जोजी ला दर्रा जम्मू कश्मीर में श्रीनगर और लेह के बीच की एक महत्वपूर्ण सड़क है. लगभग 11,575 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जोखिम भरी सड़क खराब मौसम के कारण खतरनाक सड़कों में एक मानी जाती है.
रोहतांग दर्रा कुल्लू घाटी को लाहौल और स्पीति घाटियों से जोड़ने वाली हिमाचल प्रदेश राज्य में की एक सड़क है.
यह पहाड़ी दर्रा काफी ऊंचाई पर है और भारी बर्फबारी, हिमस्खलन, अचानक बिगड़ते मौसम के कारण काफी खतरनाक माना जाता है.
NH-5 को ग्रैंड ट्रंक रोड के नाम से भी जाना जाता है, जोकि देश के सबसे पुराने और सबसे लंबे राजमार्ग के रूप में भी जाना जाता है.
इसकी लंबाई करीब 2,500 किलोमीटर से अधिक है. यह भी देश की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है.
खारदुंग ला दर्रा दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क के रूप में भी जाना जाता है, जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई 5,602 मीटर है. सर्दियों के महीनों में यह सड़क बर्फ से ढकी रहती है.
इस संकरी सड़क पर कारों और मोटरसाइकिलों को गुजरने के लिए विशेष समय आवंटित किया जाता है.
यह सड़क इतनी टेड़ी-मेढ़ी है कि गाड़ी चलाने वाला भी थक जाए. अगर आपको मोशन सिकनेस है तो यह रास्ता आपके लिए नहीं है, क्योंकि यह रास्ता किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं है.
भूस्खलन और बर्फबारी से होने के कारण यह भी देश की खतरनाक सड़कों में से एक है.