बनारस (Banaras) पूरी दुनिया में अपने जायके के लिए फेमस है. यहां के पान (Paan) और चाट के अलावा मिठाई का स्वाद भी लाजवाब है. 

ऐसा ही एक अनोखा मिठाई ‘पलंगतोड़’ है. जो पूरे बनारस में मशहूर है. ऐसे में यदि आप मिठाई के शौकीन हैं तो फटाफट बनारस आ जाइए.

बनारस के चौक क्षेत्र के पक्के महाल में स्थित परशुराम मंदिर के सामने भैरव सरदार की दूध, दही और मलाई की पुरानी दुकान है. इसी दुकान पर  मिठाई मिलेगी. 

इस मिठाई को बनाने और तैयार करने में करीब 10 से 12 घण्टे का वक्त लगता है. इसमें मलाई और केसर के अलावा ड्राई फ्रूट्स का भी खूब इस्तेमाल होता है.

लेकिन जय आप जानते हैं बनारस की प्रसिद्ध 'पलंगतोड़' मिठाई के नाम के पीछे क्या है कारण? आइए आपको बताते हैं. 

दुकान के मालिक ने बताया कि उनके दादा लाला सरदार ने पलंगतोड़ मिठाई को बनाना शुरू किया था. 

करीब 50 साल पहले उन्होंने पलंगतोड़ मिठाई को तैयार किया था और उस वक्त सुहागरात के लिए ये मिठाई बेहद फेमस थी. जिसके कारण इसका नाम ‘पलंगतोड़’ पड़ गया. 

इस मिठाई के कीमत की करें तो इस समय पलंगतोड़ मिठाई की कीमत 1500 रूपये किलो है. खास बात ये भी है कि दीपावली से लेकर होली तक भैरव सरदार इसे बनवाते हैं.