40 की उम्र में इस शख्स ने 3,800 km दौड़कर तोड़ा 20 साल पुराना World Record

ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. जिसके जज्बे को लेकर दुनियाभर में चर्चा हो रही है. 

इस शख्स ने 'दुनिया में सबसे तेज पैदल यात्रा' का और 20 साल पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर लिया है. 

हम बात कर रहे हैं 40 वर्षीय क्रिस टर्नबुल नाम के व्यक्ति की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से लेकर सिडनी  शहर तक की यात्रा 39 दिन, 8 घंटे और 1 मिनट में 3,864 किलोमीटर पैदल तेज चलते हुए की. 

क्रिस ने 3,864 किमी की पूरी दूरी तय करने के लिए हर दिन लगभग 100 किमी पैदल यात्रा की. 

दो बच्चों के पिता क्रिस ने यह रिकॉर्ड बनाने का फैसला लिया क्योंकि उन्हें अपनी लाइफ में एडवेंचर बेहद पसंद है. 

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगा कि यह अपने देश को देखने का सबसे शानदार तरीका होगा.

क्रिस ने बताया कि उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 3 महीने की ट्रेनिंग ली. ट्रेनिंग में हर दिन में काफी लंबा दौड़ते थे. 

इसके साथ क्रिस ने साल 2002 में बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसे एक व्यक्ति ने 67 दिन, 2 घंटे और 57 मिनट में बनाया था.