क्या आप जानते हैं एप्पल ने कब लॉन्च किया था पहला iPod? यहां जान लीजिए

साल 1976 में स्टीव जॉब्स द्वारा स्थापित की गई कंपनी एप्पल को संचार क्रांति के अगुवा के तौर पर पहचाना जाता है. 

कंप्यूटर, मोबाइल, आईपॉड सहित ढेरों उत्पाद तैयार करने वाली एप्पल के उत्पाद गुणवत्तों में बाकी सबसे बेहतर माने जाते है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एप्पल ने पहला ipod कब लॉन्च किया था? चलिए हम आपको बताते हैं. 

दरअसल, अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल ने 23 अक्टूबर 2001 को अपना पहला आईपॉड बाज़ार में लॉन्च किया था और नवंबर 2001 में पहले आईपॉड की डिलीवरी हुई.

एप्पल ने आईपॉड के 5 जीबी और 10 जीबी के दो वैरीएंट बाज़ार में लॉन्च किए थे.

एप्पल ने इसे आईट्यूंस से लिंक किया था जो मेक सिस्टम पर काम करता था. 

इस छोटे से आईपॉड ने हजारों गीतों को श्रोताएं की जेब तक पहुंचाने का काम किया और इसे उस समय दुनिया का सबसे सफल क्रांतिकारी उत्पाद माना गया.