यहां कोलकाता की मशहूर 'झालमुड़ी' बेच रहा अंग्रेजी बाबू, नौकरी छोड़ लगाया ठेला
दुनिया में आप कहीं भी चले जाएं और कितना भी स्वादिष्ट खाना खा लें, भारतीय मसालों और खाने में जो टेस्ट है, वो शायद ही आपको कहीं और मिल सकता है.
कुछ लोग तो इंडियन खाने के स्वाद में कुछ इस तरह पड़ जाते हैं कि इसकी रेसिपी भी सीखकर ही अपने देश वापस जाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो देसी स्वाद को ग्लोबल बना देते हैं.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे, जिसने झालमुड़ी के स्वाद में पड़कर नौकरी छोड़ी और ठेला लगाने लगा.
अब वे लंदन में भारतीय स्वाद की वजह से काफी मशहूर भी हो चुके हैं और उनका एक वीडियो भी खासा वायरल हुआ है.
इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें टिपिकल इंग्लिश वेश-भूषा में एक शख्स झालमुड़ी का ठेला लगाए हुए दिख रहा है.
वो देसी ठेलेवालों की तरह ही अलग-अलग चीज़ें रखे हुए है और इन सबको एक बर्तन में मिलाकर इमली की चटनी और सेव के साथ लोगों के आगे पेश कर रहा है.
ये वीडियो लंदन के ओवल का है और जो जनाब वीडियो में दिख रहे हैं और एंगस डेनून हैं, जो एक पूर्व ब्रिटिश शेफ रह चुके हैं, लेकिन फिलहाल झालमुड़ी बेचते हैं.
एंगल डेनून का ये वीडियो साल 2019 का है, जब वे वर्ल्ड कप के दौरान झालमुड़ी बेचते हुए देखे गए थे. इसके बाद वे इंटरनेट सेंसेशन बन गए.
उन्होंने खुद बताया कि वे साल 2005 में कोलकाता गए थे और यहीं उन्हें स्ट्रीट फूड झालमुड़ी इतनी पसंद आई कि अपने देश वापस लौटकर उन्होंने यही बेचने का काम शुरू कर दिया.
वे झालमुड़ी के अलावा गोलगप्पे, लस्सी और चाय का बिजनेस भी चलाते हैं और उनकी रोडसाइड वैन में ये इंडियन खाना मिलता है.