एक बार फिर Apple को पछाड़कर दुनिया की सबसे वैल्यूएबल बनी ये कंपनी, जानें वजह

अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली Nvidia दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है. Nvidia ने इस मामले में एप्पल को पीछे छोड़ दिया. 

Nvidia की नई सुपरकंप्यूटिंग एआई चिप्स की मांग में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस वजह से कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई है. 

आंकड़ों के अनुसार, Nvidia का स्टॉक मार्केट वैल्यू कुछ समय के लिए 3.53 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया जबकि एप्पल का वैल्यू 3.52 ट्रिलियन डॉलर था. 

बता दें कि Nvidia ने भारत में रिलायंस के साथ साझेदारी की है. कल ही अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के प्रमुख जेन्सन हुआंग भारत आए थे.

एनवीडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज मिलकर भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए काम करेंगे. एनवीडिया ने हिंदी AI मॉडल भी लॉन्च कर नई पहल की है.

बता दें कि ये दूसरा मौका है, जब जून में Nvidia कुछ समय के लिए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई थी. तब इसने Microsoft और Apple को पीछे छोड़ दिया था. 

दिलचस्प बात यह है कि पिछले कई महीनों से तीनों टेक कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बराबरी पर रहा है. जब एनवीडिया ने दोनों कंपनियों को पीछे छोड़ा था, उस वक्त Microsoft का बाजार मूल्य 3.20 ट्रिलियन डॉलर था. 

एनवीडिया के शेयरों में तेजी का आलम यह है कि अक्टूबर में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 18% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

जिसमें एक बड़ा असर चैटजीपीटी की कंपनी ओपनएआई की ओर से 6.6 बिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड की घोषणा है. इसके बाद से शेयरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

एनवीडिया ओपनएआई के जीपीटी-4 जैसे फाउंडेशन मॉडल को ट्रेंड करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चिप्स उपलब्ध कराती है.