अमेरिका में एक नए तरह का वायरस फैल गया है. इस वायरस का नाम ई कोली (E.coli) वारयस है जो कि मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) के बर्गर में पाया गया है.
McDonald का बर्गर खाने से अमेरिका के 13 राज्यों में 75 लोग इस इंफेक्शन की चपेट में आ चुके हैं, इसके साथ ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसकी वजह से हड़कंप मचा हुआ है.
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा है कि वहीं 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन मरीजों में से दो में खतरनाक किडनी डिजीज की कॉम्प्लिकेशन डेवलप हो गई है.
हालांकि, संक्रमण का स्रोत अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन फास्ट फूड कंपनी ने कई अमेरिकी राज्यों में मैकडॉनल्ड्स से ‘क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर’ को हटा दिया गया है.
बता दें कि ई कोली का O157:H7 स्ट्रेन गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है क्योंकि साल 1993 में एक रेस्टोरेंट में हैमबर्गर के खाने से इसी वायरस के कारण चार बच्चों की मौत हो गई थी.
ई कोली वायरस के लक्षण में बारे में बात करें तो कोलोराडो के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार, इससे पेट में अत्यधिक दर्द, डायरिया और उल्टी जैसी लक्षण शामिल हैं.
अगर आप इस तरह के लोगों की लिस्ट में शामिल हैं और आपको अपने शरीर में ई. कोली के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से दिखा लेना चाहिए.