दुनियाभर में महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता की चाहे कितनी भी बातें क्यों न होती हों, लेकिन कहीं न कहीं महिलाएं आज भी बराबरी की लड़ाई लड़ रही हैं.

कुछ देशों में महिलाओं को बराबरी का हक मिल गया है तो कुछ में उनकी स्थिति अब भी दयनीय ही है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे, जहां सिर्फ महिलाएं रहती हैं.

महिलाओं की आबादी वाले इस गांव का नाम उमोजा है. जो उत्तरी केन्या के समबुरू (Umoja village Samburu county Kenya) में स्थित है.

इस गांव में केवल महिलाएं रहती हैं और पुरुषों के पैर रखने पर भी प्रतिबंध है. गांव को सुरक्षित करने के लिए इसके चारों ओर कांटेदार बाड़ लगाए गए हैं.

इस गांव की शुरुआत महज 15 महिलाओं ने की थी. जिनका 1990 में ब्रिटिश सैनिकों ने रेप और यौन शोषण किया था.

लेकिन आज यही गांव पीड़ित महिलाओं के लिए एक सुरक्षित छत बन गया है. जहां वो खुशी से अपना जीवनयापन करती हैं और बिना रोक टोक के जिंदगी जीती हैं.

यहां वो महिलाएं रहती हैं, जो खतना, यौन शोषण और रेप, घरेलू हिंसा या फिर बाल विवाह का या तो शिकार हुई हैं या फिर इनसे बचकर आई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इस गांव में में करीब 50 महिलाएं रह रही हैं. जो अपने साथ अपने बच्चों को भी रखती हैं. इन बच्चों की संख्या 200 के करीब है.

हालांकि, जैसे ही लड़कों की उम्र 18 साल होती है, उसे गांव से बाहर जाना होता है, क्योंकि 18 साल से अधिक की उम्र के लड़कों का यहां रहना प्रतिबंधित है.