वेटिंग और तत्काल दोनों में नहीं मिली टिकट, झटपट अपनाएं ये तरीका, सुखद होगी यात्रा
मुंबई, दिल्ली तथा बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में काम करने वाले लाखों लोग दिवाली और छठ पर अपने घर जाने की तैयारी में हैं.
ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी ट्रेनों में टिकट को लेकर भारी मारामारी है. स्थिति ऐसी है कि लंबी वेटिंग चलने की वजह से एक बड़ी संख्या में लोग तत्काल में टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
जानकारों की माने तो, रेलवे पर यात्रियों की भीड़ की स्थिति को देखते हुए तत्काल का टिकट मिलना भी बेहद मुश्किल है.
एक बड़ी संख्या में लोग गिने चुने टिकटों के लिए कतार में खड़े रहते हैं. ऐसे में उन्हें ना ही जेनरल टिकट मिल पता है और न ही तत्काल.
बकौल एक्सपर्ट्स, जब आपको वेटिंग और तत्काल दोनों में टिकट ना मिले, तो एक अन्य ऑप्शन आपकी इस समस्या का समाधान कर सकता है.
ये कुछ और नहीं, बल्कि “करंट टिकट” का ऑप्शन है. चलिए हम आपको बताते हैं कि यह क्या है और कैसे मिल सकता है.
यात्री टिकट सुविधा केंद्र के संचालक के रूप में पिछले एक दशक से काम कर रहे बेतिया के गोकुल कुमार मोटानी ने बताया कि करेंट टिकट IRCTC की एक बेहद ही शानदार पहल है.
आप IRCTC की ऐप और वेबसाइट के माध्यम से इसकी बुकिंग करा सकते हैं. दरअसल, रेलवे ट्रेन चलने की तय तारीख से 60 दिन पहले ट्रेन टिकट बुकिंग खोलता है.
इसी प्रकार तत्काल कोटा टिकट बुकिंग भी ट्रेन चलने की तारीख से एक दिन पहले खुलती है. यदि आप दोनों सामान्य और तत्काल टिकट मिस कर देते हैं, तो इस स्थिति में करंट टिकट सिस्टम एक बेहतर विकल्प हो सकता है.