ये है वो जानवर जो डायनासोर के जमाने का है, लेकिन अभी तक इसका नहीं हुआ खात्मा

आपको जानकर हैरानी होगी कि आर्कियोसॉर एक ऐसा प्राणी समूह है, जिसके सदस्य डायनासोर के समकालीन थे और इनमें से कुछ आज भी धरती पर पाए जाते हैं.

आर्कियोसॉर एक प्राचीन सरीसृप समूह है (Reptile Group) जिसका मतलब होता है "शासक सरीसृप”. ये जीव करोड़ों साल पहले धरती पर हावी थे. डायनासोर, पक्षी और मगरमच्छ सभी आर्कियोसॉर के वंशज हैं.

आर्कियोसॉर का विकास लगभग 25 करोड़ साल पहले हुआ था. ये जीव उभयचरों से विकसित हुए थे और धीरे-धीरे उन्होंने धरती पर शासन करना शुरू कर दिया था.

आर्कियोसॉर से ही डायनासोर का विकास हुआ. डायनासोर अलग-अलग आकार और आकार के थे और उन्होंने धरती पर करोड़ों सालों तक राज किया.

बता दें आर्कियोसॉर के कुछ सदस्य पक्षियों में विकसित हुए. पंखों का विकास और उड़ान की क्षमता ने पक्षियों को अन्य जीवों से अलग बनाया.

मगरमच्छ भी आर्कियोसॉर के वंशज हैं. ये जीव आज भी उसी तरह दिखते हैं जैसे लाखों साल पहले दिखते थे.

गौरतलब है कि आर्कियोसॉर का अध्ययन हमें पृथ्वी के इतिहास और जीवों के विकास के बारे में बहुत कुछ बताता है.

आर्कियोसॉर के जीवाश्मों का अध्ययन करके वैज्ञानिक यह पता लगा सकते हैं कि ये जीव कैसे विकसित हुए और कैसे वे आज के जीवों से जुड़े हुए हैं.