कभी सोचा है क्यों पवित्र नदियों में रात के समय नहीं कर सकते स्नान? यहां जानें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रात का समय अशुभ माना जाता है. इस समय नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव ज्यादा होता है.
इसलिए, रात में पवित्र नदियों में स्नान करने से नकारात्मक ऊर्जा का शरीर पर प्रभाव पड़ सकता है.
वहीं धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, देवता रात में विश्राम करते हैं. इसलिए रात में स्नान करने से देवताओं का विश्राम भंग होता है.
इसके अलावा कुछ धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रात में नदी में स्नान करने से पितृदोष लग सकता है.
हालांकि वैज्ञानिकों के मुताबिक, आजकल नदियों का पानी प्रदूषित हो चुका है. रात में पानी की गुणवत्ता और भी खराब हो जाती है. प्रदूषित पानी से स्नान करने से त्वचा रोग और अन्य बीमारियां हो सकती हैं.
इसके अलावा रात में नदियों में कई प्रकार के जलचर सक्रिय रहते हैं. इनसे डंक लगने या काटने का खतरा रहता है.
साथ ही रात में तापमान कम होता है और नदी का पानी ठंडा होता है. ठंडे पानी में स्नान करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी ये सही नहीं माना जाता. रात में अंधेरा होता है, जिससे नदी में डूबने का खतरा बढ़ जाता है.
कुछ नदियों के आसपास जंगली जानवरों का खतरा रहता है. रात में इन जानवरों से हमला होने का खतरा बढ़ जाता है.