क्या मोबाइल फोन के चार्जर से भी लग सकता है करेंट? यहां जानें इसकी सच्चाई
चार्जिंग पर फोन लगाकर सोना या फिर इसे इस्तेमाल करना दोनों खतरनाक हो सकते हैं.
चार्जर का इनपुट या तो 250 V AC या 110 V AC होता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां हैं.
फोन को चार्जिंग पर लगाने के दौरान आपको ये देखना चाहिए कि आपका चार्जिंग पोर्ट डैमेज तो नहीं है.
अगर पोर्ट डैमेज है तो आपको चार्जिंग लगाते वक्त तगड़ा झटका लग सकता है.
इसके अलावा फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करने से फोन हीट होने लगता है, इससे बैटरी पर भी असर पड़ता है
अगर ज्यादा हीट हो जाए तो बैटरी के फटने के चांस बढ़ जाते हैं और इससे आपकी मौत भी हो सकती है.
इसके अलावा अगर आपका इनपुट और आउटपुट सर्किट खराब है तो इससे करंट के दोनों फेज आपस में टकरा सकते हैं जिससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
ध्यान रहे, अगर चार्जर खराब है तो उससे रात को चार्ज पर लगा कर सोने की गलती बिल्कुल न करें
इससे ओवर हीट की वजह से या ज्याहा वॉल्टेज की वजह से तार पिघलकर आपस में चिपक सकते हैं जिससे शॉर्ट सर्किट होने पर रातों रात आपकी मौत भी हो सकती है.