जापान के इस गांव में रहते हैं केवल 60 लोग, अकेलापन दूर करने के लिए करते हैं ये काम
दुनिया में लोगों की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण प्राकृतिक संसाधन भी प्रभावित होते हैं.
ऐसे में सभी देश अपनी जनसंख्या कम करने के लिए तरह-तरह के प्रयास करते रहते हैं.
हालांकि, जापान में एक ऐसा गांव मौजूद है, जो सालों से कम आबादी की परेशानी से जूझ रहा है.
इसके कारण लोग अकेलापन महसूस करते हैं, जिससे बचने के लिए गांव में मानवों जैसी कद-काठी वाली कई गुड़िया बनाई जाती हैं.
इस गांव का नाम है द हैमलेट ऑफ इचिनोनो. यहां पर केवल 60 लोग रहते हैं, जिनमें से एक बच्चा है और बाकी वयस्क या बुजुर्ग हैं.
ये लोग अकेलेपन की भावना से परेशान रहते हैं और गांव को भरा-पूरा दिखाने के लिए लोगों जैसी दिखने वाली गुड़िया बनाते हैं.