इन देशों में रंग बिरंगी अंडरवियर पहनकर लोग मनाते हैं नए साल का जश्न, जानें वजह

ब्राजील: ब्राजील में नए साल की पूर्व संध्या पर समुद्र तट पर जश्न मनाया जाता है. लोग सफेद कपड़े पहनते हैं और समुद्र में सात छलांग लगाते हैं.

इस दौरान वे अपनी मनोकामनाएं भी करते हैं. इसके बाद वे रंगीन अंडरवियर पहन लेते हैं.

बोलीविया: बोलीविया में भी नए साल की पूर्व संध्या पर रंगीन अंडरवियर पहनने की परंपरा है.

यहां लोग लाल रंग का अंडरवियर पहनकर प्यार की कामना करते हैं.

वेनेजुएला: वेनेजुएला में भी नए साल की पूर्व संध्या पर रंगीन अंडरवियर पहनने की परंपरा है.  यहां लोग पीले रंग का अंडरवियर पहनकर धन प्राप्ति की कामना करते हैं.

इस परंपरा की शुरुआत कैसे हुई, इसके बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं है.

कुछ लोगों का मानना है कि यह परंपरा प्राचीन रोम से आई है, जहां लाल रंग को शुभ माना जाता था.

वहीं कुछ लोग मानते हैं कि यह परंपरा अफ्रीका से आई है, जहां लाल रंग का उपयोग बुरी नजर से बचने के लिए किया जाता था.