ये महिला बनीं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज जीतने वाली पहली भारतीय, जानें नाम
भारत की रचेल गुप्ता ने 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' का खिताब अपने नाम किया है. जीत का ताज अपने सिर सजाकर रचेल ने इतिहास रच दिया है.
वे 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. साल 2013 से शुरू हुआ ये कंपीटीशन थाईलैंड में आयोजित हुआ था जिसमें 70 देशों ने हिस्सा लिया था.
25 अक्तूबर को 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' की अनाउंसमेंट हुई जिसमें रचेल गुप्ता ने जीत हासिल की. रचेल को पिछले साल 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' विनर रहीं लुसियाना फस्टर ने ताज पहनाया.
20 साल की रचेल ने इस ताज के साथ खास अचीवमेंट हासिल कर ली है. 11 साल के इंतजार के बाद आखिरकार भारत ने 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' जीता है.
'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' विनर रचेल गुप्ता पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब रचेल गुप्ता ने कोई ब्यूटी पीजेंट जीता हो.
इससे पहले साल 2022 में वे 'मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड' रह चुकी हैं. वे एक मॉडल हैं और अपने मॉडलिंग करियर के अलावा वो एक आंत्रपेन्योर भी हैं.
वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर रचेल के 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.