ये है भारत का ऐसा गांव, जहां करोड़पति भी रहते हैं कच्चे मकान में! जानें वजह

राजस्थान के एक गांव का नाम देवमाली है. यह गांव राज्य के ब्यावर जिले में स्थित है. गांव की सबसे खास बात यह है कि यहां पर कोई पक्का मकान नहीं बनाता है और लोग कच्चे घरों में रहते हैं

गरीब हो या अमीर सभी कच्चे घरों में रहते हैं. इसके अलावा गांव में कुछ ऐसी मान्यताओं का पालन किया जाता है, जो इसे खास बनाती हैं

देवमाली गांव को भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव घोषित किया जा चुका है. भगवान देवनारायण के नाम पर इस गांव का नाम रखा गया है. इस गांव में देवनारायण भगवान का मंदिर है, जो पहाड़ी के ऊपर स्थित है

इस गांव ने समृद्ध संस्कृति और सामाजिक जीवन को समेटे हुए है. करीब 3 हजार बीघे में फैले इस गांव में आधुनिक दौर में भी एक भी पक्का घर नहीं है

सबसे बड़ी बात यह है कि इस गांव में एक भी व्यक्ति ना तो शराब पीता है और ना ही मांसाहारी खाना खाता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस गांव में कोई भी अपने घरो में ताला नहीं लगाता है

इसके बावजूद यहां कभी चोरी नहीं होती है. यहां पर सभी लोग भगवान देवनारायण की आराधना करते हैं. कहा जाता है कि भगवान देवनारायण भगवान विष्णु के अवतार हैं

इसके बावजूद यहां कभी चोरी नहीं होती है. यहां पर सभी लोग भगवान देवनारायण की आराधना करते हैं. कहा जाता है कि भगवान देवनारायण भगवान विष्णु के अवतार हैं

इसके कारण भगवान ने जाते-जाते गांव के लोगों को आशीर्वाद दिया कि गांव में हमेशा सुख-समृद्धि और शांति रहेगी, लेकिन उसके बाद से किसी ने भी अपना घर पक्का नहीं करवाया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगवान देवनारायण ने लोगों से कहा कि जो भी व्यक्ति कच्चे मकान में रहेगा, शराब और मांस से परहेज करेगा, वो हमेशा इस गांव में खुश रहेगा. इस गांव की जमीन भगवान देवनारायण के नाम पर है