जैसे श्रीराम को पुरुषों में उत्तम पुरुषोत्तम कहा गया है, उसी तरह माता सीता भी महिलाओं में सबसे उत्तम हैं. 

आमतौर पर लोग सीता माता का घर जनकपुर (Nepal) जानते हैं. हालांकि असल में उनका जन्म बिहार के एक जिले में हुआ था.

बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में मां जानकी जन्मभूमि मंदिर है जिसे पुनौरा धाम के नाम से भी जाना जाता है. 

इस स्थान पर मां सीता का एक प्रसिद्ध मंदिर भी है. मान्यता है कि पुनौरा में ही राजा जनक को कलश में सीता मिली थीं.

दरअसल इससे जुड़ी कथा है कि मिथिला में एक बार भीषण अकाल पड़ी और वहां के  पुरोहित ने राजा जनक को खेत में हल चलाने की सलाह दी.

जब राजा जनक हल चला रहे थे तब जमीन से मिट्टी का एक पात्र निकला, जिसमें माता सीता शिशु अवस्था में थी. 

पुनौरा धाम में मंदिर के पीछे जानकी कुंड के नाम से एक सरोवर है. इस सरोवर को लेकर मान्यता है कि इसमें स्नान करने से संतान प्राप्ति होती है.

यह जगह माता सीता के विवाह से जुड़ी हुई है. इस समय पुनौरा धाम आस्था का केंद्र है और यहां जरूर जाना चाहिए. 

इस साल दिवाली के मौके पर मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम स्थित जानकी मंदिर भी एक लाख दीये जलाए जाएंगे.