ब्लड ग्रुप को लेकर कई रोचक बातें हैं. इंसान ही नहीं बल्कि अन्य जीवों के ब्लड से जुड़ीं बातें भी उतनी ही रोचक है. इंसानों में आमतौर पर चार ब्लड ग्रुप्स होते हैं - A, B, AB और O.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में अलग-अलग राज्यों में कौन-सा Blood Group सबसे कॉमन है? अगर नहीं जानते, तो आइए आपको बताते हैं.
दरअसल हाल ही में इंडिया इन पिक्सल्स ने आंकड़ों के हवाले से बताया है कि भारत से राज्यों में कौन-सा ब्लड ग्रुप सबसे कॉमन है.
इंडिया इन पिक्सल्स ने आंकड़ों के हवाले से बताया है कि भारत के अलग-अलग राज्यों में कौनसा ब्लड ग्रुप सबसे कॉमन है.
आंकड़ों के अनुसार, भारत में B+ ग्रुप वालों की संख्या सबसे अधिक है. भारत में 38.13 फीसद लोगों को ब्लड ग्रुप B+ है.
वहीं उसके बाद 27.85 प्रतिशत लोगों का ब्लड ग्रुप o+ और 20.8 प्रतिशत लोगों का ब्लड ग्रुप A+ है. 8.93 फीसद लोगों का ब्लड ग्रुप AB+ है.
आपको बता दें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में सबसे कॉमन ब्लड ग्रुप B है.
वहीं, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम और सिक्किम में सबसे कॉमन O है. वहीं, सबसे कम मिलने वाला ब्लड ग्रुप AB है.