अमेरिकी सेना को पछाड़कर रूसी सेना बनी दुनिया में सबसे ताकतवर, जानें भारत का नंबर

अमेरिका की एक बड़ी डिफेंस मैगजीन ने रूसी सेना को दुनिया में सबसे ताकतवर बताया है. इस रैंकिंग के बाद से रूस खुश है.

हालांकि, पिछले साल, ग्लोबल फायरपावर की सैन्य शक्ति रैंकिंग ने रूसी सेना को अमेरिकी सेना के बाद दूसरे स्थान पर रखा था.

कई अन्य सैन्य रैंकिंग करने वाले संस्थानों और मीडिया समूहों ने अभी तक रूसी सेना को अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर ही बताया है.

यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट मैगजीन की रैंकिंग से पता चला है कि रूस के पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है.

इस रैंकिंग में अमेरिकी सेना दूसरे स्थान पर है, जबकि इजरायली सेना उसके बाद आती है.

दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की शीर्ष-दस सूची में चीन, दक्षिण कोरिया, ईरान, यूके, यूक्रेन, जर्मनी और तुर्की भी शामिल हैं.

बड़ी बात यह है कि इस रैंकिंग में भारत को शीर्ष 10 में स्थान नहीं दिया गया है. ऐसे में यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट मैगजीन की रैंकिंग पर सवाल भी उठ रहे हैं.

भारत को इस रैंकिंग में 14वें स्थान पर रखा गया है, जबकि ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स समेत दुनियाभर के सैन्य रैंकिंग में भारत को चौथे स्थान पर रखा जाता है.