बिहार में दो लाख रुपये वाला फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, इस बार मिथिलेश मांझी ने कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया है बल्क असली कारनामे किए हैं, जिससे इनटरनेट पर हर तरफ छाया हुआ है.
बता दें, मिथिलेश अब वह अपनी असल जिंदगी की कहानी को एक फिल्म के जरिए सबके सामने लाने जा रहा है.
यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें वह ‘सिंघम’ की अवतार में नजर आ रहा है और गुंडों के छक्के छुड़ा रहा है.
मिथिले की इस पहली फिल्म का ट्रेलर दो दिन पहले रिलीज हुआ है, जिसका नाम भी 'फर्जी आईपीएस' है, यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है.
इससे पहले वो यूट्यूब पर वीडियो भी बना चुका है. फिल्म फेक आईपीएस के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फिल्म 'फेक आईपीएस' से पहले मिथिलेश का 'फेक आईपीएस' नाम से गाने को तीन हफ्ते में 14 लाख लोगों ने देखा है.
बता दें कि मिथिलेश मांझी जमुई का रहने वाला है और उसने कहा था कि किसी ने दो लाख रुपये लेकर उसे आईपीएस बना दिया था.
फर्जी आईपीएस बनने के बाद नकली वर्दी और नकली बंदूक लेकर वो घूम रहा था और उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया था.