भारत को मंदिरों का देश कहना गलत नहीं होगा. हमारे देश में ऐसे कई मंदिर हैं, जो अपनी भव्यता और अलग-अलग मान्यताओं के लिए जाने जाते हैं.
इस मंदिर की सबसे खास और रहस्यमय बात यह है कि इसका एक खंभा हवा में लटका है, लेकिन इसका रहस्य आजतक कोई नहीं जान पाया.
हम बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थित लेपाक्षी मंदिर की. इसे 'हैंगिंग पिलर टेंपल' के नाम से भी जानते हैं.
इस मंदिर में कुल 70 खंभे हैं और इनमें से एक खंभे का जमीन के साथ कोई संपर्क नहीं है. जी हां, ये खंभा रहस्यमय तरीके से हवा में लटका है.
लेपाक्षी मंदिर के खंभे आकाश स्तंभ के नाम से भी जाने जाते हैं. जिनमें से एक खंभा जमीन से लगभग आधा इंच ऊपर उठा हुआ है.
कहते हैं कि खंभा पहले जमीन से जुड़ा था. एक ब्रिटिश इंजीनियर ने यह जानने के लिए कि मंदिर पिलर पर कैसे टिका है, खंभे को हिला दिया। तबसे खंभा हवा में झूल रहा है.
कहा जाता है कि इस मंदिर में इष्टदेव भगवान शिव के क्रूर रूप वीरभद्र विराजमान हैं, जो महाराज दक्ष के यज्ञ के बाद अस्तित्व में आए थे.
इस खंभे के नीचे थोड़ी खाली जगह है, जहां से पतला कपड़ा आसानी से निकल जाता है. इस रहस्य की गुत्थी को वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए हैं
मान्यता है कि खंभे के नीचे से कुछ निकाल लेने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इस वजह है कि यहां आने वाले लोग खंभे के नीचे से कपड़ा निकालते हैं.