यहां Potty की थीम पर बना है अनोखा Museum, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

इंटरनेट पर इन दिनों दुनिया के सबसे अनोखे म्यूजियम की वायरल तस्वीरों और वीडियो ने तहलका मचा रखा है. 

इस संग्रहालय में कमाल की पेंटिंग के साथ-साथ हैरान करने वाली तकनीक, विज्ञान और यूनीक कलाकृतियां मौजूद हैं. यही वजह है कि, लोगों का इसकी ओर ध्यान खींचा चला जा रहा है. 

हैरान करने वाली बात तो ये है कि, इस म्यूजियम को इंसानी पूप (मल) की थीम पर बनाया गया है, जिसमें कप केक, मार्शमैलो से आइसक्रीम तक पूरा डिजाइन पूप की तरह ही दिया गया है. 

जिसे देखकर कुछ लोग मौज ले रहे हैं, तो कुछ को ये बेहद अजीब लग रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों यह अनोखा म्यूजियम चर्चा में है.

जानकारी के लिए बता दें कि, यह अनोखा म्यूजियम जापान की राजधानी टोक्यो में खुला है, जो कि पूप थीम पर बेस्ड है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस म्यूजियम से जुड़ा पोस्ट जापान एक्स्प्लोर्स नामक ट्रैवल हैंडल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'पूप टोक्यो के सबसे अच्छे और सबसे अनोखे संग्रहालयों में से एक है. 

क्या आपने कभी इस संग्रहालय के बारे में सुना है?'  इस पोस्ट को अब तक 2 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

वीडियो में एक व्लॉगर पूप संग्रहालय में घूमता नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत एक टॉयलेट सीट कवर की थीम वाले एंट्री गेट से होती है.

जहां कैंडी और मार्शमैलोज़ से केक और कपकेक तक पूप के आकार के हैं. देखा जा सकता है कि, यहां पूप लाइट शो तक, पूप गेम्स, टॉयलेट पेपर और झूमर हैं. 

आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह दुनिया का एकमात्र पूप संग्रहालय नहीं है, बल्कि पिछले महीने मेलबर्न ने अपना पहला पूप संग्रहालय खोला है. 

खबर के मुताबिक, संग्रहालय को उस सड़क पर स्थापित किया गया है, जहां साल 1859 में पहला सार्वजनिक शौचालय खोला गया था. जापान ट्रैवल प्लानिंग की रिपोर्ट में कहा गया है कि, इस संग्रहालय का मिशन मल के बारे में लोगों की धारणा को बदलना है.

खास बात ये है कि, भारत में भी इससे मिलती-जुलती थीम का म्यूजियम खुल चुका है, जो कि दिल्ली में है. इस टॉयलेट म्यूजियम में आपको 2500 ईसा पूर्व से आज तक के सभी तरह के शौचालयों का विकास देखने को मिलता है.