चीन के सबसे अमीर शख्स, फिर भी मुकेश अंबानी के नेटवर्थ की आधी है संपत्ति
TikTok चीन का ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसने भारत में रील क्रांति को जन्म दिया. इस प्लेटफॉर्म पर रील बनाकर कई लोग रातों-रात स्टार बन गए.
TikTok और इसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) आज भारत में बेशक बैन है, लेकिन इसके फाउंडर ने बेइन्तेहां दौलत कमा ली है.
Hurun China Rich List के अनुसार बाइटडांस के फाउंडर झांग यिमिंग (Zhang Yiming) चीन के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं.
इनकी संपत्ति में एक साल में 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिससे इनकी कुल नेटवर्थ 49.3 अरब डॉलर हो गई है.
ByteDance का पिछले साल का रेवेन्यू 110 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. दूसरी ओर, मुकेश अंबानी की संपत्ति में पिछले साल 25% की बढ़ोतरी हुई.
चीन के सबसे अमीर शख्स होने के बावजूद उनकी संपत्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (102 बिलियन डॉलर) की आधी है.
वहीं, झांग की नेटवर्थ गौतम अडानी से भी कम है. अडानी की नेटवर्थ 92.4 बिलियन डॉलर है.