आप भी जान लीजिए दिवाली पर किन चीजों का करें दान और किसका नहीं, जानें
दिवाली पर मंदिर या सार्वजनिक स्थान के लिए झाड़ू का दान सुख समृद्धि की वृद्धि करने वाला माना गया है. दीपावली के दिन जरुरतमंदों को अन्न और मिठाई का दान करें.
इन लोगों का घर रोशन हो इसके लिए जो संभव कार्य हो सकते हैं वो करें. मान्यता है इससे कुबेर देव प्रसन्न होते हैं और घर में बरकत आती है.
गाय की सेवा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में दिवाली के दिन गौशाला में धन का दान दें. गाय को हरा चारा खिलाएं. ये उपाय तरक्की के रास्ते खोलता है.
दिवाली या उससे एक दिन पहले गरीब बच्चों में मिठाई बांटे उन्हें नए कपड़े दान दें.
इससे देवी-देवता की कृपा मिलती है. ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम होते हैं. साथ ही कुंडली में शनि के शुभ प्रभाव मिलते हैं.
वहीं अब बात करते हैं कि हमे दिवाली पर क्या दान नहीं देना चाहिए. दिवाली पर लोहा भूलकर भी दान नहीं करना चाहिए, इससे दुर्भाग्य आता है.
लोहे का संबंध राहु से माना जाता है, इसलिए इस दिन लोहा दान करने से राहु के दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं.
दीपावली के दिन नमक या कोई भी सफेद चीज का दान नहीं करें. इससे रिश्तों में दरार आती है. दरिद्रता पैर पसारने लगती है.
दिवाली वाले दिन पैसों का लेन-देन शुभ नहीं माना गया है. उधारी न करें. न ही किसी को उधार दें. ऐसा करने पर घर से लक्ष्मी जी चली जाती हैं.